संदेश

जुलाई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्रह स्पष्ट करने की सरल विधि

प्रिय पाठक गण ज्योतिष ऐसा विषय है जिस पर बहुत सावधानी से काम करना पड़ता है कहा जाता है सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी असावधानी द्वारा किया गया कार्य कार्य क्षमता को बाधित कर देता है खासकर के ज्योतिष जैसे व्यापक क्षेत्र में तो असावधानी बिलकुल नहीं होना चाहिए इसलिए जन्म पत्रिका बनाते समय हर बिंदु पर गहराई से विचार करना चाहिए हमारी एक गलती पूरी पत्रिका को बेकार कर देगा यह वैसा ही है जैसा नींव यदि कमजोर हो तो पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर जाती है | भवन मजबूत हो इसके लिए ईंट , सीमेंट ,रेत ,गिट्टी छड़ आदि उत्तम श्रेणी {क्वालिटी } का होना चाहिए पर इससे भी अधिक आवश्यक यह है कि भवन बनाने वाला कुशल कारीगर होना चाहिए अगर ईंट बालू छड़ सीमेंट उत्तम ही हो मगर कारीगर अनाड़ी हो तो भी बना हुआ भवन गिर जायेगा क्योंकि यदि भवन का नींव टेढ़ा हो कमजोर हो तो वह माकन धराशायी हो जायेगा अतः आवश्यकता है कि सामग्री के साथ साथ कारीगर भी अच्छा हो ठीक ऐसे ही जन्म पत्रिका [जन्म कुंडली ] के निर्माण में भी समझना चाहिये ज्योतिषी परिपक्व होना चाहिये और ज्योतिषी कुशल तब होता है जब हर कार्य को सावधानी पूर्वक करता हो |