संदेश

IFT MULTITREDE PVT LTD लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति गलत धारणाएं ।

चित्र
विषय - नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति गलत धारणाएं। प्रिय पाठक गण आज भारत ही नहीं विश्व के बहुतायत देशों में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस संचालित हो रहा है लेकिन भारत में इस बिजनेस को लोग अच्छी दृष्टि से नही देखते हैं इस बिजनेस को करने वालो के प्रति लोगों का दृष्टिकोण अच्छा नही होता है लोग इसे या तो फालतू समझते है या ठग के रूप मे देखते है जबकि अन्य देशों में इस बिजनेस को करने वाले लोग सम्मानजनक नजरिए से देखें जाते है उनको कोई भी हीन दृष्टि से नही देखता है। मेरे दृष्टि में इसके तीन कारण समझ में आता है जिस कारण से वहा के लोग इनको सम्मान देते हैं और वही तीन कारणों के अभाव के कारण भारत में इस बिजनेस को गलत निगाहों से देखा जाता हैं। कारण ::- 1-अमेरिका आदि देशों में नेटवर्क मार्केटिंग को लीगल व्यवसाय घोषित किया गया है इस व्यवसाय कि प्रति लोगों को जागरूक किया गया है जबकि भारत में यह व्यवसाय आज भी अघोषित है कानूनी मान्यता प्राप्त होने के बावजूद आज भी सरकार के तरफ से इसका प्रचार प्रसार नही किया गया है जिस कारण इस बिजनेस के प्रति लोग अनजान है और संकालू दृष्टिकोण रखते है। 2- अमेरिका आदि द