ब्लाग के बारे मे

यह ब्लाग ज्योतिष से संबंधित जानकारियों को जन जन तक निःशुल्क पहुंचाने के उद्देश्य से तथा नये लोग इस ब्लाग के माध्यम से ज्योतिष को समझ सके तथा कुछ जानकारियां हासिल कर सके इसी विचार को आधार बनाकर बनाया गया है ।
इस ब्लाग मे पंचांग देखने के विधि से लेकर पंचांग के पांचों अंग वार, तिथि, नक्षत्र, योग करण को कैसे निर्धारित करेंगे उसकी विधि के साथ साथ विविध मुहूर्त और उनका महत्व क्या है उपयोग करने की विधि आदि के साथ साथ जन्म पत्रिका निर्माण और फलकथन की संपूर्ण जानकारी क्रमशः दिया जा रहा है ।
यह ब्लाग ज्योतिष के नये विद्यार्थियों के लिये बहुत उपयोगी होगा साथ ही ज्योतिष के पुराने जानकार लोगो को भी इस ब्लाग के माध्यम से फलकथन गणित आदि की जटिलता दूर करने मे सहायक होगा । यह ब्लाग ज्योतिष पिपासुओ के लिये जिज्ञासा शांत कराने वाला तथा जो लोग ज्योतिष को न जानते समझते हो उनके लिए भी शुभ मुहूर्त आदि के निर्धारण मे सहायक होगा ।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
माननीय तिवाड़ी जी
कृपया ग्रह स्पष्ट मे दैनिक सूर्य की गति
59:45 यह है तो जन्म समय, दैनिक गति 5:30
घटाने पर जो मिनट बने,उसमे ×59 किया तो जो 45 है इसे भी गुणा करना है यह बतायें आपका सारी उमर आभारी रहुँगा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूर्योदय से इष्टकाल का निर्धारण ।

पञ्चधा मैत्री चक्रम

दिनमान से इष्टकाल और लग्न निकालने की विधि ।