भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस क्यों करना चाहिए।

आज भारत में 75% लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और आने वाला समय और भयानक है क्योंकि बेरोजगारी दर बढ़ रही है लोगों के इनकम का श्रोत कम हो रहा है काम घट रहा है क्योंकि कार्य क्षेत्र में टेक्नोलॉजी बढ़ रहा है ज्यादातर काम मशीन और रोबोट कर रहा है मनुष्य की छटनी होने लगा है मसीने बढ़ने लगी है । एक दिन ऐसा भी आ सकता हैं जब नाम मात्र लोगों के पास काम रह जायेगा लोग मजबूरन कुछ भी करने को मजबूर होंगे। एक सर्वे के अनुसार 1945 में ₹10 के आमदनी में 10 लोगों का परिवार बड़े आराम से जीवन बसर कर लेता था 20वर्ष बाद अर्थात 1965 में महंगाई दर बढ़कर ₹100 हो गया लेकिन 1985आते आते ₹100 10गुना बढ़कर ₹1000 हो गया और 2005 में यह दर ₹10000 हो गया और इसी तरह बढ़ते हुए 2025 तक एक परिवार को ठीक ठाक चलाने की लिए ₹ 100000(एक लाख) होगा वर्तमान में 2024 चल रहा है । अर्थात 1वर्ष बाद हम 2045 की तैयारी में चल पड़ेंगे और हमारी औसत खर्च दस लाख माह होगा अभी हम 2025 के 1लाख के यदि आंकड़े की बात करे तो मात्र 10 से 20% लोग ही इस आंकड़े को छू सकते है और शेष लोगों के लिए यह आंकड़ा एक सपना ही है। इससे यह साबित...