संदेश

IMC Businesses लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Network Marketing/Direct selling का इतिहास

चित्र
प्रिय पाठक गण::- नेटवर्क मार्केटिंग को डायरेक्ट सेलिंग, व्यतिगत फ्रेंचाइजिंग, एवं कंज्यूमर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम भी कहा जाता हैं । डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को टीम वर्क के माध्यम से किया जाता हैं इसलिए इसे नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता हैं यह बिजनेस सिस्टम अमेरिका में लगभग 1930 में आरम्भ हुआ और अपने विभिन्न गुणों के कारण धीरे धीरे बहुत से देशों में फैल गया आज अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया, ब्राजील, जर्मनी, मैक्सिको, फ्रांस, मलेशिया आदि देशों में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस चल रहा है इन देशों में भारत भी सामिल है। भारत में यह बिजनेस लगभग 1980 के आसपास आया और धीरे धीरे एक इंडस्ट्री के रूप में अपने आपको स्थापित किया है 90 के दशक में यह बिजनेस एकाएक ग्रोथ 📈 किया धीरे धीरे यह इंडस्ट्री बढ़ता रहा उस समय इस इंडस्ट्री के लिए कोई ठोस कानून नही होने के कारण बहुत सारी अवैध पिरामिड कंपनिया भारतीय बाजार में आई और पैसा लेकर चंपत हो गई जिससे इस इंडस्ट्री का नाम बदनाम हुआ कुछ अच्छे प्लेटफॉर्म वाली कंपनिया भी शक के दायरे में आ गई और नेटवर्क मार्केटिंग शब्द बदनाम हो गया लोग इसको स्कैम या फ्रॉड का धंधा समझने लग

IMC बायो एनर्जी मैगनेटिक ब्रेसलेट

चित्र
IMC बायो एनर्जी मैगनेटिक ब्रेसलेट शरीर को सुरक्षा प्रदान करती हैं एवं इनके प्रभाव आश्चर्य जनक है यह तुरंत कार्य करती हैं । बायो एनर्जी हेल्थ ब्रेसलेट ऊर्जा बढ़ाने में सहायक है स्वास्थ्यवर्धक थेरेपी से युक्त एक शक्तिशाली फैक्ट्री की तरह है जिसमे अंतहीन ऊर्जा का भंडार बना रहता हैं । यह शरीर की चारो तरफ एक सुरक्षा कवच (Aura) का निर्माण करता हैं जिससे वातावरण में हानिकारक इलेक्ट्रो मैगनेटिक रेडिएशन के प्रभाव से बचाव करता है । मोबाइल रेडिएशन मोबाइल टावर रेडिएशन आज का समूर्ण मानव समाज रेडिएशन के प्रभाव में तो है ही पशु पक्षी भी इनके प्रभाव में आ चुके हैं और उसका दुष्परिणाम यह है कि कई प्रजाति लुप्त होने के कगार पर है यह भयंकर रेडिएशन लोगों को रोगी बना रहा है। क्योंकि यह रेडिएशन मानव मस्तिष्क को प्रभावित कर रहा है और कानके रोग, मस्तिष्क रोग, कैंसर आदि रोग होने में सहायक होता है मगर यह ब्रेसलेट और इसका तत्व हमारे शरीर के भीतर गहराई तक प्रभाव डालता है तथा शरीर को रोगों से मुक्त कराता है। यह बायो एनर्जी मैगनेटिक ब्रेसलेट निम्नलिखित रोगों में लाभदायक है। शारीरिक, मानसिक ए