सूर्योदय सूर्यास्त निकालने की विधि

मित्रों मैने ज्योंतिष के हर गंभीर विषय पर लेख लिखा है फिर भी कहीं न कही कोई कमी रह ही जाता है । हमारे पोस्टो पर कई मित्रो ने कमेंट मे सूर्योदय निकालने की विधि जानने की जानने की इच्छा प्रकट किये है इसलिये मै इस संबंध मे एक पोस्ट लिख रहा हूं ताकी जिज्ञासु विस्तार पूर्वक जान सके और सहजता से सूर्योदय का सही समय निकाल सके । मित्रो सूर्योदय हमारे जीवन के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है और हम इसी सूर्योदय से अपने दैनिक जीवन के कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं सूर्योदय केवल जन्म पत्रिका के लिये ही नहीं बल्कि मुहूर्त आदि मे भी इसका उपयोग किया जाता है । इसलिये सही सूर्योदय जानना बहुत जरूरी होता है हर स्थान के पंच्चांगो मे स्थानीय सूर्योदय सूर्यास्त लिखा होता है मगर ये पंच्चांग किसी बडे शहरो का होता है भारत जैसे देश मे बडे बडे शहर है इसलिये एक शहर से दूसरे शहर का सूर्योदय समान नहीं होता है इसलिये हर स्थान का स्थानीय समय निकालने की जरूरत होती है । मित्रो सूर्योदय निकालने की विधि जानने से पहले हमे समय भेद को अच्छी तरह से समझना होगा तभी हम इस प्रक्रिया को हम समझ सकते है । अन्तर्राष्ट्रीय समय ग्रीन...