संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंच महापुरूष योग ::--(रूचक योग,भद्रयोग,हंसयोग ,मालव्ययोग, शश योग )

जन्म पत्रिका मे सप्तवर्गी चक्र के निर्माण के बाद सबसे पहले पंच महापुरुष योग का ही अध्ययन किया जाता है आजकल इन योगों से संबंधित बहुत से भ्रांतियां देखी और सुनी जा रही है यह बहुत चिंता का विषय है इस तरह से इन योगो का मूल स्वरूप ही नष्ट हो जायेगा अतऐव पंच महापुरुष योग का मूल स्वरूप समाप्त न हो इसी उद्देश्य से यह लेख लिखना आरम्भ किया गया  है ।   । पंच महापुरुष योग के संबंध मे मानसागरी मे लिखा है ।  ये महापुरुषसंज्ञका: शुभा: पंच्च पूर्वमुनिभि: प्रकीर्तिता: ।  वच्मितान्सरलनिर्मलोक्तिभि:राजयोगविधिदर्शनेछ्या।। स्वगेहतुन्गाश्रयकेंद्रसंस्थैरूच्चोपगैर्वाचनिसूनुमुख्यै ।  क्रमेण योगारूचकाख्यभद्रहंसाख्यमालव्यशशाभिधाना:।। इस श्लोक मे एक लाइन बहुत ही विचारणीय है राजयोगविधिदर्शनेछ्या अर्थात इन्ही पंच महापुरुष योगों से राजयोग का दर्शन प्राप्त हो जाता है । राजयोगो का तात्पर्य राजा बनना नही अपितु साधन सम्पन्न, प्रतिष्ठा, लोकप्रियता, एवं जनता का नेतृत्व होता है । पंच महापुरुष योग ऐसे फल देने मे सक्षम है इसलिये इन पंच महापुरुष योगों का मै वर्णन कर रहा हूं । रूचक योग- यह योग मंगल ग्रह से बनता है और यह तभी