संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Network Marketing/Direct selling का इतिहास

चित्र
प्रिय पाठक गण::- नेटवर्क मार्केटिंग को डायरेक्ट सेलिंग, व्यतिगत फ्रेंचाइजिंग, एवं कंज्यूमर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम भी कहा जाता हैं । डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को टीम वर्क के माध्यम से किया जाता हैं इसलिए इसे नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता हैं यह बिजनेस सिस्टम अमेरिका में लगभग 1930 में आरम्भ हुआ और अपने विभिन्न गुणों के कारण धीरे धीरे बहुत से देशों में फैल गया आज अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया, ब्राजील, जर्मनी, मैक्सिको, फ्रांस, मलेशिया आदि देशों में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस चल रहा है इन देशों में भारत भी सामिल है। भारत में यह बिजनेस लगभग 1980 के आसपास आया और धीरे धीरे एक इंडस्ट्री के रूप में अपने आपको स्थापित किया है 90 के दशक में यह बिजनेस एकाएक ग्रोथ 📈 किया धीरे धीरे यह इंडस्ट्री बढ़ता रहा उस समय इस इंडस्ट्री के लिए कोई ठोस कानून नही होने के कारण बहुत सारी अवैध पिरामिड कंपनिया भारतीय बाजार में आई और पैसा लेकर चंपत हो गई जिससे इस इंडस्ट्री का नाम बदनाम हुआ कुछ अच्छे प्लेटफॉर्म वाली कंपनिया भी शक के दायरे में आ गई और नेटवर्क मार्केटिंग शब्द बदनाम हो गया लोग इसको स्कैम या फ्रॉड का धंधा समझने लग

Categories

हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल मैनेज

चित्र
हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल (High Blood cholesterol) आज भारत में कोलेस्ट्रॉल से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा पहले यह रोग बूढ़ों को होता था अब ये किसी को कभी भी हो सकता हैं अब तो बच्चों को भी हार्ट अटैक होने लगा है और इसका सबसे बड़ा कारण कोलेस्ट्रॉल है तो आइए सबसे पहले कोलेस्ट्रॉल के बारे में जानते है कोलेस्ट्रॉल एक चिपचिपा पदार्थ है जो हमारी नशों के अंदर एक लेयर के रूप में जम जाता हैं जिससे रक्त स्राव का जगह कम हो जाता है कोलेस्ट्रॉल का लक्षण इस प्रकार का है। लक्षण थोड़ा चलने पर हृदय की गति का बढ़ना, दूसरा हृदय स्थान पर भारीपन रहना। सुझाव जिस भी व्यक्ति (महिला या पुरुष) को उपरोक्त लक्षण महसूस हो उसे तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए वर्ना हार्ट की समस्या जल्दी पता नही चलता है और जब पता चलता है तबतक बहुत देर हो चुका होता है। उपरोक्त लक्षण वाले लोगों के लिए सुझाव तले हुए, घी युक्त तथा पशु जनित खाद्य पदार्थ का सेवन न करे। सुबह की सैर, व्यायाम, तथा योगा जरूर करे। रेसेदार (fibres) खाद्य चोकर सहित आटे की रोटी छिलके सहित दाल, टमाटर गाजर, अमरूद, हरी पत्तेदार सब्जियां, पत्ता गोभी इत्यादि का