Network Marketing/Direct selling का इतिहास

प्रिय पाठक गण::- नेटवर्क मार्केटिंग को डायरेक्ट सेलिंग, व्यतिगत फ्रेंचाइजिंग, एवं कंज्यूमर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम भी कहा जाता हैं । डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस को टीम वर्क के माध्यम से किया जाता हैं इसलिए इसे नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता हैं यह बिजनेस सिस्टम अमेरिका में लगभग 1930 में आरम्भ हुआ और अपने विभिन्न गुणों के कारण धीरे धीरे बहुत से देशों में फैल गया आज अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया, ब्राजील, जर्मनी, मैक्सिको, फ्रांस, मलेशिया आदि देशों में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस चल रहा है इन देशों में भारत भी सामिल है। भारत में यह बिजनेस लगभग 1980 के आसपास आया और धीरे धीरे एक इंडस्ट्री के रूप में अपने आपको स्थापित किया है 90 के दशक में यह बिजनेस एकाएक ग्रोथ 📈 किया धीरे धीरे यह इंडस्ट्री बढ़ता रहा उस समय इस इंडस्ट्री के लिए कोई ठोस कानून नही होने के कारण बहुत सारी अवैध पिरामिड कंपनिया भारतीय बाजार में आई और पैसा लेकर चंपत हो गई जिससे इस इंडस्ट्री का नाम बदनाम हुआ कुछ अच्छे प्लेटफॉर्म वाली कंपनिया भी शक के दायरे में आ गई और नेटवर्क मार्केटिंग शब्द बदनाम हो गया लोग इसको स्कैम या फ्रॉड का धंधा समझने लग...