हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल मैनेज

हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल (High Blood cholesterol) आज भारत में कोलेस्ट्रॉल से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा पहले यह रोग बूढ़ों को होता था अब ये किसी को कभी भी हो सकता हैं अब तो बच्चों को भी हार्ट अटैक होने लगा है और इसका सबसे बड़ा कारण कोलेस्ट्रॉल है तो आइए सबसे पहले कोलेस्ट्रॉल के बारे में जानते है कोलेस्ट्रॉल एक चिपचिपा पदार्थ है जो हमारी नशों के अंदर एक लेयर के रूप में जम जाता हैं जिससे रक्त स्राव का जगह कम हो जाता है कोलेस्ट्रॉल का लक्षण इस प्रकार का है। लक्षण थोड़ा चलने पर हृदय की गति का बढ़ना, दूसरा हृदय स्थान पर भारीपन रहना। सुझाव जिस भी व्यक्ति (महिला या पुरुष) को उपरोक्त लक्षण महसूस हो उसे तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए वर्ना हार्ट की समस्या जल्दी पता नही चलता है और जब पता चलता है तबतक बहुत देर हो चुका होता है।
उपरोक्त लक्षण वाले लोगों के लिए सुझाव तले हुए, घी युक्त तथा पशु जनित खाद्य पदार्थ का सेवन न करे। सुबह की सैर, व्यायाम, तथा योगा जरूर करे। रेसेदार (fibres) खाद्य चोकर सहित आटे की रोटी छिलके सहित दाल, टमाटर गाजर, अमरूद, हरी पत्तेदार सब्जियां, पत्ता गोभी इत्यादि का सेवन करें। काला चना रात को भिगो दे प्रातः उसका पानी पीने तथा चना खाने से बहुत लाभ होता है। IMC कम्पनी के प्रोडक्टों द्वारा कोलेस्ट्रॉल मैनेज करने का तरीका। 30 ml एलोवेरा जूस,30 ml हिमालयन बेरी जूस और श्री तुलसी ड्रॉप्स के 2बूंद सुबह साम खाली पेट सेवन करें। टैबलेट गार्लिक प्योर 1सुबह 1साम सेवन करे। यदि बवासीर की शिकायत ना हो तो tru हेल्थ कैप्सूल सुबह साम या एक टाइम ले सकते है। हार्ट स्ट्रांग टैबलेट सुबह साम जरूर ले। फ्लैक्स सीड 10 ग्राम दिन में दो बार सेवन करें।
कम रक्त कोलेस्ट्रॉल मैनेज (Low Blood Cholesterol) जिस प्रकार हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल होता है वैसे ही लो ब्लड कोलेस्ट्रॉल भी होता है दोनो के लक्षण अलग अलग है जिसका कोलेस्ट्रॉल मानक से कम है उसके लक्षण इस प्रकार हैं। लक्षण अवसाद, तनाव, पार्किसन, यादाश्त कमजोर होना,। सुझाव दूध और दुध से बने पदार्थ, बादाम, अखरोट, प्रोटीन, मछली, लौकी, करेले का सूप का सेवन करें , ताजे फल व हरी सब्जियां इस्तेमाल करे। उपचार 30ml IMC एलो संजीवनी 30ml IMC जीवन शक्ति रस+श्री तुलसी ड्रॉप्स 2बूंद सुबह साम खाली पेट सेवन करें। एलो स्पुरिलीना टैबलेट 1सुबह साम सेवन करे। टैबलेट वीटा डाइट 1सुबह साम सेवन करे लिव केयर सीरप या टैबलेट भी प्रयोग करे। नोट no 1- उपरोक्त सभी product IMC कम्पनी ने बनाया है। नोट no 2- उपर जो भी जानकारी दी गईं हैं IMC कम्पनी द्वारा निर्मित रोगनिदान बुक के आधार पर दिया गया है लेखक का अपना कोई रिसर्च नही है ना ही किसी प्रकार का कोई दावा है। लेखक
अरविन्द कुमार तिवारी IMC Business Associat है और IMC में Business Consalltent & Helth Advisor के रूप में कार्यरत हैं वर्तमान समय में लेखक IMC में silwar star Associat के लेबल पर है। IMC का प्रोडक्ट लेखक के यहां से आनलाइन मंगाया जा सकता है स्वय खरीदने के लिए IMC का ग्राहक बनना अनिवार्य है IMC ग्राहक बनने के लिए एक फ्री रजिस्ट्रेशन कराना होता है जो 100% निःशुल्क है इसका कोई पैसा नहीं लगता है रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर,नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस पिनकोड सहित देना होगा जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन पुरी की जायेगी इसके बाद आप भारत में कही से IMC के डिस्ट्रीब्यूटर से खरीददारी कर सकते है। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु या फ्री रजिस्ट्रेशन हेतु लेखक से संपर्क कर सकते हैं tiwariherbalindia@gmail.com या 7651888724 पर कॉल कर सकते हैं। IMC business associat बनने के लिए और इसका लाभ जानने के लिए भी संपर्क कर सकते हैं पूरे भारत में कही से कोई भी IMC business associat के रूप में जुड़ सकता हैं इसके लिए किसी प्रकार का कोई प्रतिबंध नही है ऑनलाइन ऑफ लाइन दोनो स्तर पर ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध है। संपर्क सूत्र tiwariherbalindia@gmail.com tiwari.arvind201@gmail.com 7651888724

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूर्योदय से इष्टकाल का निर्धारण ।

पञ्चधा मैत्री चक्रम

दिनमान से इष्टकाल और लग्न निकालने की विधि ।