संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस क्यों करना चाहिए।

चित्र
आज भारत में 75% लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और आने वाला समय और भयानक है क्योंकि बेरोजगारी दर बढ़ रही है लोगों के इनकम का श्रोत कम हो रहा है काम घट रहा है क्योंकि कार्य क्षेत्र में टेक्नोलॉजी बढ़ रहा है ज्यादातर काम मशीन और रोबोट कर रहा है मनुष्य की छटनी होने लगा है मसीने बढ़ने लगी है । एक दिन ऐसा भी आ सकता हैं जब नाम मात्र लोगों के पास काम रह जायेगा लोग मजबूरन कुछ भी करने को मजबूर होंगे। एक सर्वे के अनुसार 1945 में ₹10 के आमदनी में 10 लोगों का परिवार बड़े आराम से जीवन बसर कर लेता था 20वर्ष बाद अर्थात 1965 में महंगाई दर बढ़कर ₹100 हो गया लेकिन 1985आते आते ₹100 10गुना बढ़कर ₹1000 हो गया और 2005 में यह दर ₹10000 हो गया और इसी तरह बढ़ते हुए 2025 तक एक परिवार को ठीक ठाक चलाने की लिए ₹ 100000(एक लाख) होगा वर्तमान में 2024 चल रहा है । अर्थात 1वर्ष बाद हम 2045 की तैयारी में चल पड़ेंगे और हमारी औसत खर्च दस लाख माह होगा अभी हम 2025 के 1लाख के यदि आंकड़े की बात करे तो मात्र 10 से 20% लोग ही इस आंकड़े को छू सकते है और शेष लोगों के लिए यह आंकड़ा एक सपना ही है। इससे यह साबित

IFT BUSINESS PLAN

चित्र
प्रिय पाठक गण आप सभी पाठक गणों को IFT MULTITREDE PVT LTD के Business प्लान में हार्दिक स्वागत,बंदन, और अभिनंदन है आज हम IFT BUSINESS PLAN कि चर्चा करने जा रहे है। सबसे पहले मैं IFT कंपनी के बारे में बताना चाहता हूं कि यह कम्पनी एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के रूप में रजिस्टर्ड है इस कम्पनी का हेड ऑफिस प्लाट नं 223 लोहागढ़ पलवल हरियाणा है और यह कम्पनी लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के सिद्धांतों पर रोजगार मुहैया कराती हैं Ift कम्पनी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप खुद का बिज़नेस विना किसी इन्वेस्टमेंट के आरम्भ कर सकते है। आज भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों में नेटवर्क मार्केटिंग कारोबार चल रहा है उसमे भारत भी एक है अन्य देशों कि भांति भारत में भी यह बिजनेस मान्यता प्राप्त बिजनेस है और लाखो लोग इस बिजनेस से जुड़ कर कारोबार कर रहे है। IFT MULTITREDE PVT LTD बिजनेस क्यों करना चाहिए ? साथियों यदि हम बेरोजगार है नौकरी या व्यवसाय कि तलाश में है मगर मन पसंद नौकरी नहीं मिल रही है या हम पैसे के अभाव मे कारोबार नही कर पा रहे हैं तो हमारे लिए IFT BUSINESS एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बहुत से लोग

IFT MULTITREDE PVT LTD

चित्र
प्रिय पाठक गण आज आप सभी को सुचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि हमने अपना खुद का बिज़नेस आरंभ करने का निर्णय लिया और 15अगस्त 2024 को एक नई कम्पनी का प्री लॉन्चिंग किया प्री लॉन्चिंग का कार्यक्रम फरीदाबाद के एक धर्मशाला जाट भवन में आयोजित किया गया और बड़ी शांति पूर्वक तथा गिने चुने लोगों के बीच कम्पनी का प्रीलांचिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ । कम्पनी का नाम IFT MULTITREDE PVT LTD रखा गया जो भारत सरकार के MCA कार्यालय से अप्रुबल मिलने के बाद ही रखा गया था कम्पनी का नीव रखते हुए अपार खुशी प्राप्त हुआ और मन को शांति प्राप्त हुआ कि आज हमने अपने जीवन का सबसे बड़ा कार्य किया है। साथियों IFT MULTITREDE PVT LTD COMPNY का आरम्भ हम पांच लोग मिलकर किए अर्थात कम्पनी के 5 पार्टनर थे उनके नाम ओमप्रकाश पांचाल, महावीर तिवारी, विक्रम सिंह, मैं अरविन्द कुमार तिवारी और कुलदीप सागर है। ये पांच पांडव है जिन्होंने इस कम्पनी का नीव रखा है। compny के प्री लॉन्चिंग के बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आरम्भ हुआ और 30 अगस्त 2024 को कम्पनी MCA पर रजिस्टर्ड हो गई और हमे CIN NO,पैन नंबर, टेन नंबर, MOA,AOA जैसे DOCUME