भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस क्यों करना चाहिए।

आज भारत में 75% लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और आने वाला समय और भयानक है क्योंकि बेरोजगारी दर बढ़ रही है लोगों के इनकम का श्रोत कम हो रहा है काम घट रहा है क्योंकि कार्य क्षेत्र में टेक्नोलॉजी बढ़ रहा है ज्यादातर काम मशीन और रोबोट कर रहा है मनुष्य की छटनी होने लगा है मसीने बढ़ने लगी है । एक दिन ऐसा भी आ सकता हैं जब नाम मात्र लोगों के पास काम रह जायेगा लोग मजबूरन कुछ भी करने को मजबूर होंगे। एक सर्वे के अनुसार 1945 में ₹10 के आमदनी में 10 लोगों का परिवार बड़े आराम से जीवन बसर कर लेता था 20वर्ष बाद अर्थात 1965 में महंगाई दर बढ़कर ₹100 हो गया लेकिन 1985आते आते ₹100 10गुना बढ़कर ₹1000 हो गया और 2005 में यह दर ₹10000 हो गया और इसी तरह बढ़ते हुए 2025 तक एक परिवार को ठीक ठाक चलाने की लिए ₹ 100000(एक लाख) होगा वर्तमान में 2024 चल रहा है ।
अर्थात 1वर्ष बाद हम 2045 की तैयारी में चल पड़ेंगे और हमारी औसत खर्च दस लाख माह होगा अभी हम 2025 के 1लाख के यदि आंकड़े की बात करे तो मात्र 10 से 20% लोग ही इस आंकड़े को छू सकते है और शेष लोगों के लिए यह आंकड़ा एक सपना ही है। इससे यह साबित होता है कि आने वाला समय आर्थिक विषमताओं वाला होने वाला है किसी के पास बहुत पैसा होगा तो किसी के पास बहुत कम आमदनी होगा आदमी किसी प्रकार से आजीविका का निर्वहन कर पाएगा इस विषम परिस्थितियों में हर आदमी को अपनी आमदनी को बढ़ाने पर विचार करना ही पड़ेगा। आज भारत में आमदनी के श्रोत मात्र नौकरी और व्यवसाय है सरकारी और प्राइवेट मिलाकर लगभग 10% लोग नौकरी करते है जिसमे 4% लोग सरकारी नौकरी में है शेष प्राइवेट नौकरी में है वैसे तो आज सरकारी नौकरी वाले भी परेशान है क्योंकि आवश्यकता अधिक है आमदनी कम है जिसके जितनी आमदनी उतने ही खर्च है फिर भी सरकारी वाले कुछ ठीक ठाक है सबसे अधिक दुर्दशा प्राइवेट नौकरी वालो का है 8 से 12 घंटा काम करने के बाद भी निर्वाह लायक आमदनी नही हो पा रही है। मनुष्य ना तो आर्थिक संपन्न है ना ही समय संपन्न है यंत्र कि भांति बस काम करते जा रहा है यह एक कटु सत्य है जिसका आभास कोई भी कर सकता है भले ही कोई समाज को यह दिखाए कि वह आर्थिक सम्पन्न है लेकिन अंदर से वह खोखला ही है । अब प्रश्न है इस विषम स्थिति में हम क्या कर सकते है मित्रों हमारे पास दो रास्ते है पहला परिस्थितियों के हवाले अपने आप को कर दे और संतोष कर ले कि मेरे भाग्य में यही लिखा था इससे अधिक हम कुछ नहीं कर सकते हैं दूसरा परिस्थिति को अपने अनुकूल करने का कुछ अतिरिक्त प्रयास करें । कहा जाता है मानव परिस्थिति का दास होता है पर यह कहावत उनके लिए है जो कुछ करने का हौसला नहीं कर पाते है जो लोग महत्त्वाकांक्षी होते है वह प्रतिकूल को भी अनुकूल बना देते है बस कुछ कर गुजरने का हौसला होना चाहिए निर्णय लेने कि हिम्मत होनी चाहिए।
अब बात करते है इस विषम परिस्थिति में हम लोग क्या कर सकते है किस प्रकार अपने को आर्थिक संपन्न कर सकते है इसके लिए आज ऐसे बहुत से कार्य है जिसके द्वारा अपनी आमदनी को बढ़ाया जा सकता है उनमें से एक है नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस यह बिजनेस उम्मीद कि एक किरण है इस बिजनेस से लाखो लोगों का जीवन संवर रहा है आज आवश्यकता है इस बिजनेस को समझने का इसकी बारीकियों को जानने का क्योंकि ऑनलाइन कारोबार का एक बहुत बड़ा श्रोत है नेटवर्क मार्केटिंग। Network Marketing का नाम सुनते ही लोग नाक भौं सिकोड़ने लगते है क्योंकि लोगों के मन में कुछ नकरात्मक बाते है जिससे इस बिजनेस के प्रति जागरूक नही होते है। लेकिन जो लोग इसकी विशेषताओं को जानते है वो इसको अवश्य करते है क्योंकि यही एक मार्ग है जहां गरीब और अमीर दोनो इस बिजनेस को करते है । यदि नेटवर्क मार्केटिंग के इतिहास की बात करे तो आज विश्व के बहुतायत देशों में यह कारोबार चल रहा है और अमेरिका जैसे आर्थिक सम्पन्न देश में व्यापक रूप से यह कारोबार चल रहा है अमेरिका कि संपूर्ण आबादी में 90% आबादी के लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं और हर व्यक्ति आर्थिक सम्पन्न है अमेरिका में इस बिजनेस को करने वाले लोगों के प्रति सम्मानजनक नजरिया है लोग इनको एक उद्यमी के रूप मे देखते है और सम्मान करते है। हमारे भारत में इस बिजनेस के प्रति लोग लापरवाह है और इस बिजनेस को करने वाले लोगों के प्रति नकरात्मक विचार है इसलिए लोग अभाव और गरीबी में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। लोग एक बहुत बड़े ऑपर्च्युनिटी से वंचित रह जाते है। कुछ लोग इसके लिए जागरूक है लेकिन असफलता के डर से आगे नही बढ़ पाते हैं एक अनजाना भय लोगों के मन में बैठा है यदि असफल हो गया तो क्या होगा लेकिन लोग यह नहीं समझते है कि गिरने के डर से चढ़ना नही छोड़ा जा सकता है।
आइए अब मूल विषय पर आते है विना इन्वेस्टमेंट के व्यापार कैसे कर सकते हैं Business Without Investment जी हां विना इन्वेस्टमेंट का कोई व्यापार है तो वह है डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस अर्थात नेटवर्क मार्केटिंग यही एक बिज़नेस है जहां से आप विना पूंजी लगाए अपना खुद का कारोबार कर सकते हैं और आधिकारिक रूप से कर सकते है आज भारत में बहुत सारी कंपनिया डायरेक्ट सेलिंग कॉन्सेप्ट पर चल रही है बस आवयश्यकता है सही प्लेटफार्म चयन करने का क्योंकि असफलता जब भी मिली है गलत प्लेटफार्म चयन करने से मिला है। सही प्लेटफार्म का मेरा अभिप्राय क्या है इसको समझने का प्रयास करते है नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित दो प्रकार कि कंपनी होती है एक कम्पनी है जहां प्रोडक्ट खरीदना और बेचना पड़ता हैं इसको प्रोडक्ट बेस कम्पनी कहा जाता है दूसरी होती है जहां बेचना नही केवल खरीदा जाता है वह भी केवल एक बार यह नान प्रोडक्ट बेस कम्पनी कहा जाता है । आपको पहले यह निर्णय करना है कि हम कैसी कम्पनी करना चाहते हैं कुछ कम्पनी है जहां से आपको हर महीने सामान खरीदना है और सेल करना है यदि आप इस काम को करने में आसानी महसूस करते है तो आपको ऐसी ही कम्पनी से जुड़ना चाहिए यहां भी आप कम इन्वेस्टमेंट में अपना कारोबार कर सकते है यदि बेचने से बचना चाहते है तो आपको ऐसी कंपनी तलाश करनी चाहिए जिसमे बेचना नही केवल खरीदना हो इसमें भी बहुत सी कंपनी है जहा आपको हर महीने खरीदने कि बाध्यता है अगर आप हर महीने नही खरीदेंगे तो आमदनी नही आयेगी। असल में लोग कंपनी के चयन करने में यही धोखा खा जाते है कुछ कंपनियों कि पॉलिसी होती हैं यदि हर महीने खरीददारी नही करेंगे तो पेमेंट नही आयेगा और हम हर महीने खरीददारी नही कर पाते है और पेमेंट नही आता है तो हम सिस्टम को दोष देते है। यदि हमे हर माह खरीददारी नही करना है तो हमे ऐसी कंपनी नही चाहिए। भारत में ऐसी भी बहुत से कंपनी है जहां एक बार (पहली बार) खरीददारी करना होता है उसके बाद करे या ना करे उनका पेमेंट बनता रहता है हमे ऐसी ही कम्पनी ज्वाइन करना चाहिए जहां बार बार खरीददारी कि मजबूरी ना हो हमे कम्पनी चयन करते समय इन बातो को समझना चाहिए तो धोखा नही होगा और सही तरीके से काम होगा। एक बार प्रोडक्ट कि खरीददारी वह भी कम प्राइज वाली कंपनी भी देखना होगा ऐसी भी बहुत कंपनी है जहा खरीददारी एक बार करना है लेकिन ज्यादा पैसे का खरीदना है हमे ऐसी भी कंपनी नही ज्वाइन करना चाहिए अब प्रश्न है कि कम दाम में एक बार खरीददारी पर बिजनेस देने वाली कौन कंपनी है हम कहा खोजे तो साथियों ऐसी बहुत सी कंपनी है ऐसी ही एक कम्पनी है IFT MULTITREDE PVT LTD यह कम्पनी अभी हाल में ही रजिस्टर्ड हुई है इसका बिजनेस प्लान बहुत ही बेहतरीन है और कम लागत वाला है मात्र 999 और 1999 के एक बार खरीददारी पर कम्पनी आजीवन बिजनेस पार्टनरशिप प्रदान करती है विना किसी शर्त के कोई छुपा हुआ शर्त नही है आप इसी ब्लॉग के लेखों में IFT BUSINESS PLAN नामक लेख को पढ़ कर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है या लेखक से संपर्क कर सकते है या नीचे वाले लिंक पर जाकर उस लेख या जानकारी को प्राप्त कर सकते है। IFT MULTITREDE PVT LTD उन लोगों के लिए उम्मीद का एक किरण है जो लोग कम लागत या ये कहे विना इन्वेस्टमेंट के खुद का बिज़नेस करना चाहते है मै तो भारत के हर नागरिक को इस प्लेटफार्म से जुड़ने का सलाह दूंगा इसके दो फायदे होंगे पहला हमे एक साइड कारोबार मिल जायेगा दूसरा दूसरे लोगों के लिए भी हम मदद कर कर पाएंगे। विशेष जानकारी के लिए संपर्क करे। अरविन्द कुमार तिवारी (Director of Ift) email ✉️ tiwari.arvind201@gmail.com whatsapp business 7651888724 whatsapp 9415388307 website -www.ift.in.net

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूर्योदय से इष्टकाल का निर्धारण ।

पञ्चधा मैत्री चक्रम

दिनमान से इष्टकाल और लग्न निकालने की विधि ।