Motiwetion

क्या आप जीवन में संघर्ष कर रहे हैं। यदि आपका जवाब हा है तो इस लेख को अवश्य पढ़े । आप एक ज्योतिषी है या आप ज्योतिष सीखना चाहते हैं, और संघर्ष कर रहे है या उदास महसूस कर रहे हैं, थोड़ा तनावग्रस्त और चिंतित हैं। तो इस ब्लॉग में बहुत ही सरल भाषा में उदाहरण सहित सब बताया गया है जिसे आप आसानी से समझ सकते है इसे अपनाकर अपने कार्य को अपने जानकारी को बेहतर बना सकते है ।
आप समस्याओं से दूर न भागे बल्कि जो बाते समझ में नहीं आ रहा है उसे बार बार देखे एक दिन उसका समाधान आपको मिल जायेगा आरम्भ में हर कार्य कठिन होता है और बाद में सहज हो जाता है । कई बार ऐसा होता है की आप काम में व्यस्त होते हैं।आपको कई बड़े फैसले लेने होते हैं और आपको अपने ग्राहक या जजमानो को बताना होता है और आप परेशान होते है अपने आपको पूरी तरह से असहज महसूस कर रहे हैं। जैसे जैसे जवाब देने का समय करीब आता है। आप सोच रहे होते हैं कि हम क्या जवाब देंगे यह प्रकरण तो हमें समझ में ही नहीं आ रहा है । आपको लगता है कि आपने सबसे अच्छा किया लेकिन आपके मन में अभी भी संदेह है। आप पूरी स्थिति को फिर से देखते हैं। आप इसके बारे में घर पर बात करते हैं और आप कुछ दोस्तों से सलाह भी लेते हैं। वे आपको बताते हैं कि आपको ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए आपने जो बताया है सही बताया है फिर भी आपको संतोष नहीं होता है ऐसा गंभीर मामलो में होता है आपकी साख दांव पर लगी होती है जीवन और मृत्यु जैसे प्रश्न एक ज्योतिषी के लिए परीक्छा की घडी होती है ऐसे में ज्योतिषी को घबड़ाना नहीं चाहिए खास करके इस बिधा में आये नए लोगो को हमारे जैसे लोगों की सेवा लेनी चाहिए । सामान्य प्रश्नो में इस तरह जवाब देना चाहिए घर में चीजें सुचारू रूप से चल रही हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई समस्याएँ नहीं हैं। आप काम और निजी स्थिति को एक दूसरे से अलग रखने में सक्षम हैं। परिस्तिथियाँ आपके दृष्टिकोण से चलती है। आप अवश्य सफल होंगे आप यह जानते हैं कि यह काम लाभ के लिए किया गया है। फिर भी पूरी स्थिति आपको कुछ साल पहले की अवधि की याद दिलाती है। आप अब भी अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं, लेकिन आप इसे एक विशिष्ट क्षण से संबंधित नहीं कर सकते है। उतर चढाव जीवन का एक अंग है यह चलता रहता है इत्यादि बाते मनुष्य को बहुत प्रभावित करती है इस तरह व्यथित चित को शांत कर ज्योतिषी को जन्मफल की तरफ अग्रेषित होना चाहिए । हमें उमींद है यह ब्लॉग और इसके लेख़ आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा और किसी भी जटिल संशय के समाधान के लिए हमारी सेवा ले सकते है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूर्योदय से इष्टकाल का निर्धारण ।

पञ्चधा मैत्री चक्रम

दिनमान से इष्टकाल और लग्न निकालने की विधि ।